Monday, December 16, 2013


रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग

नवभारत टाइम्स | Dec 16, 2013, 03.35AM IST
एनबीटी, लखनऊ

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े 4000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

रविवार को नैशनल कॉलेज में हुई महासंघ की आपात बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. जीडी दुबे ने कहा कि बैठक में बकाए एरियर का त्वरित भुगतान किए जाने, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमन 2010 को लागू किए जाने की मांग की।

महासंघ के महामंत्री डॉ. हरेंद्र कुमार राय राज्य सरकार से डिग्री कॉलेजों में भी प्रफेसर पद के सृजन की मांग की।