Friday, November 15, 2013

निकाय शिक्षकों को 62 वर्ष तक बीमा लाभ
लखनऊ (ब्यूरो)।
निकाय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को बीमे का लाभ अब 62 वर्ष तक दिया जाएगा। अभी तक यह लाभ 60 वर्ष तक ही मिल रहा था। इस संबंध में विशेष सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने शासनादेश जारी कर दिया है।

प्रदेश में 630 निकाय और इनमें कुल 78 स्कूल हैं। नगर निगमों में 34, पालिका परिषदों में 42 और नगर पंचायतों में दो स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों को बीमे का लाभ 60 वर्ष तक ही दिया जा रहा था, जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों को 62 वर्ष तक यह लाभ मिल रहा है। निकाय के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने इसका हवाला देते हुए कहा था कि जब उनके स्कूल माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित हो रहे हैं और उन्हें वेतन व अन्य सुविधाएं भी उसी के अनुरूप मिल रही हैं, उनका रिटायरमेंट भी 62 वर्ष में ही हो रहा है तो इसके आधार पर बीमे का लाभ भी 62 वर्ष की आयु तक दिया जाए। इसी के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है।