प्रधान-प्रधानाध्यापक
का विवाद, भुगत रहे बच्चे
प्राथमिक विद्यालय उपरवार में अप्रैल से नहीं बन रहा
मध्याह्न भोजन, प्रधान को नोटिस
• संवाददाता
सेवापुरी। प्रधानाध्यापक और प्रधान के बीच
विवाद के चलते उपरवार स्थित प्राथमिक विद्यालय में अप्रैल से मध्याह्न भोजन नहीं
बन रहा है। इससे अधिकारी वाकिफ हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है।
उधर, मध्याह्न भोजन न मिलने से बच्चे भूखे लौट रहे हैं। खंड विकास अधिकारी
ने इस मामले में प्रधान को नोटिस जारी किया है।
प्राथमिक विद्यालय उपरवार में 90
बच्चे हैं। यहां अप्रैल से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है। इस विद्यालय परिसर में
ही जूनियर हाईस्कूल भी है जहां पचास बच्चे हैं। यहां भी एक माह से भोजन नहीं बन
रहा है। ग्राम प्रधान शुभावती देवी ने प्रधानाध्यापक पर गलत तरीके से बिल पास
कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कहा कि इसी के चलते उन्होंने चेक पर दस्तखत
नहीं किया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद सिंह का कहना है कि
आरोप बेबुनियाद हैं। विद्यालय में सितंबर तक भोजन बना है। वह अपने वेतन से एमडीएम
बंटवाते रहे लेकिन प्रधान ने चेक पर दस्तखत नहीं किया। ब्लाक संसाधन केंद्र के
एमडीएम प्रभारी डा. शिवकुमार मिश्र ने कहा कि प्रधान और प्रधानाध्यापक के विवाद के
चलते एमडीएम बंद है। चेतावनी के बाद भी भोजन नहीं बन रहा है।
प्रधान-प्रधानाध्यापक विवाद के चलते विद्यालय
में एमडीएम न बनने के बारे में बीएसए को पत्र भेजा है। सुझाव दिया है कि दोनों में
से किसी एक को एमडीएम के कार्य से मुक्त कर अन्य को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। तभी
समस्या दूर होगी।- वीके श्रीवास्तव, एबीएसए।
मामला संज्ञान में आया है। ग्राम प्रधान को
नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि एमडीएम के कार्य में सहयोग न करने की स्थिति
में एमडीएम का एकल खाता खोलने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।-
आरएस वर्मा, बीडीओ।
साभार अमरउजाला