रुसा के तहत केंद्र 5000 शिक्षकों की करेगा भर्ती
•अमर उजाला ब्यूरो
नई
दिल्ली। उच्च शिक्षा में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए केंद्रीय मानव
संसाधन मंत्रालय ने चालू पंचवर्षीय योजना में 5000 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती किए जाने का फैसला लिया है। यह शिक्षक
राज्यों के विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर तैनात किए जाएंगे। इन्हें
शुरुआती वेतन 5.8 लाख रुपए सालाना राष्ट्रीय उच्च
शिक्षा अभियान (रुसा) योजना के तहत दिया जाएगा। बाद के वर्षों में इन शिक्षकों की
वेतन वृद्धि आदि में होने वाले खर्च संबंधित राज्यों को उठाने होंगे।
मानव
संसाधन मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों
की भर्ती पर रुसा योजना के तहत यह योजना बनाई गई है। इसमें वर्ष 2017 तक पांच हजार शिक्षकों की नियुक्ति की
जाएगी। इस योजना के लिए सरकार ने कुल 99000 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।योजना के तहत सहायक प्रोफेसर अथवा समकक्ष शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर ही भर्तियां की जाएंगी।
योजना के तहत भर्ती होने वाले शिक्षकों को साल में 5.8 लाख रुपए वेतन तय किया गया है। भविष्य में मंहगाई भत्ता व अन्य मदों में होने वाली वृद्धि का खर्च राज्य सरकारों को वहन करना होगा। सभी रिक्त पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती यूजीसी द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही की जाएगी।
•राज्य स्तरीय विवि में रिक्त पदों पर
होगी तैनाती, सहायक प्रोफेसर पद पर भर्ती इन
शिक्षकों को केंद्र से मिलेगा वेतन