Friday, November 29, 2013

शिक्षकों ने किया एडी बेसिक का घेराव

Updated on: Fri, 29 Nov 2013 02:26 AM (IST)

जागरण संवाददाता, आगरा: निलंबित शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा (एडी बेसिक) का घेराव किया। उन्होंने शिक्षकों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने मांगें पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में परिषदीय प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक दोपहर में शिक्षा भवन पहुंचे। उन्होंने निलंबित चल रहे 147 शिक्षकों की बहाली, बरौली अहीर के पांचों सह-समन्वयकों की मूल पद पर बहाली, पदोन्नत हुए शिक्षकों को ग्रेड-पे और अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों को वेतन के भुगतान की मांग करते हुए सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा आरपी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दो दिसंबर को बीएसए को पत्रावलियों समेत तलब किया है। इस दौरान श्रीनिवास शर्मा, ब्रजेश दीक्षित, जितेंद्र सिकरवार, जयगोविंद लवानिया, कुसुम खन्ना आदि मौजूद रहे।