नहीं माने तो कल रोकेंगे पठन-पाठन
जेडी और डीआईओएस कार्यालय पर दूसरे दिन भी की तालाबंदी
• अमर उजाला ब्यूरो
आजमगढ़। सरप्लस के नाम पर बाधित वेतन के भुगतान
को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का आंदोलन गुरुवार को छठवें
दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी शिक्षकों ने जेडी और डीआईओएस कार्यालय पर तालाबंदी
की। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होता है तालाबंदी जारी रहेगी और 30
नवंबर को जिले के सभी विद्यालयाें में पठन-पाठन ठप किया जाएगा। वहीं शिक्षकों ने
धरना स्थल पर ही स्व. पंचानन राय की जयंती संघर्ष दिवस के रूप में मनाई।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक
ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जब तक शिक्षकों का वेतन नहीं मिलता तालाबंदी जारी
रहेगी। यदि आवश्यक हुआ तो डीआईओएस की जगह दूसरा डीआईओएस बनाकर वेतन भुगतान की
प्रक्रिया होगी। कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक गिरीश चतुर्वेदी ने
तालाबंदी को समर्थन दिया। मंडलीय मंत्री वशिष्ठ सिंह ने कहा कि जेडी और डीआईओएस की
हठधर्मिता के चलते शिक्षकों में गुस्सा है। सभी जिलों में वेतन भुगतान हो गया है,
लेकिन
आजमगढ़ के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रासन सिंह ने कहा कि यह तालाबंदी इतिहास को दोहराने की
ओर बढ़ रही है। जिलाध्यक्ष रामबिहारी सिंह और जिला मंत्री प्रभाकर राय ने कहा कि
यदि 29 तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो 30 नवंबर को जिले
के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन ठप किया जाएगा। उन्होंने जिले के शिक्षकों से
इसमें सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को ध्रुव मित्र शास्त्री, मुन्नू
यादव, दुखंती यादव, डा. रवींद्रनाथ राय, रमाकांत
सिंह, सुरेंद्र प्रताप राय, अनिल चतुर्वेदी, बृजेश राय आदि
ने संबोधित किया। धरने में श्रीमती प्रेमशीला राय, अनामिका राय,
वीरेंद्र
मौर्य, राजेश भारती, तीर्थनरायन राय, विंध्याचल राय,
संतोष
गुप्त आदि शिक्षक शामिल थे।
•सरप्लस के नाम पर रुके वेतन को लेकर शिक्षक
आंदोलित
•पंचानन की जयंती को संघर्ष दिवस के रूप में
मनाया