Tuesday, July 9, 2019

गोरखपुर : सूचना ऑनलाइन करने से कतरा रहे 18 मदरसे


सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की हर सूचना ऑनलाइन करना सरकार की प्राथमिकता में है। यू डायस प्लस सॉफ्टवेयर के तहत सभी विद्यालयों को सूचनाएं अपलोड करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इस कार्य में विद्यालयों की लापरवाही उजागर हो रही है। कई विद्यालयों ने सूचनाएं आधी-अधूरी दी हैं तो 18 मदरसों ने इस कार्य को शुरू ही नहीं किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर उनके विभाग के अंतर्गत संचालित मदरसों को निर्देशित करने की अपील की है।
18 मदरसों की सूची भेजते हुए बीएसए ने बताया कि उन्होंने बार-बार निर्देशों के बावजूद सूचनाएं आनलाइन करने का कार्य शुरू नहीं किया है। यू डायस प्लस पर शिक्षक, छात्र की जानकारी के साथ ही बैठने की व्यवस्था, पढ़ाई का माध्यम, भवन की स्थिति आदि के बारे में भी जानकारी देनी होगी।
तीन दर्जन स्कूलों को नोटिस : करीब तीन दर्जन ऐसे विद्यालय हैं, जिन्हें बीएसए ने नोटिस जारी की है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित 37 विद्यालयों ने सूचनाएं पूरी नहीं की हैं। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि अब तक सूचनाएं अपलोड क्यों नहीं की गईं। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नौ जुलाई तक इन विद्यालयों को सूचनाएं अपलोड करने का कार्य पूरा करना होगा।