Sunday, April 28, 2019

वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय पिंडराई में तपिश व लू से आधा दर्जन बच्चे बेहोश


भीषण गर्मी और तपिश का असर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों पर अब दिखने लगा है। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तेज तपिश व लू के चलते छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे। शनिवार को सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय पिंडराई में अचानक आधा दर्जन बच्चे तपिश के चलते उल्टी करने के साथ अचेत हो गये। उसी कैम्पस में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओ की जांच कर रही प्राथमिक स्वास्य केंद्र पिंडरा के चिकित्सकों ने तुरंत सूचना मिलने पर मौके पर जाकर इलाज किया। उसके बाद बच्चों को आराम मिला। चिकित्सकों का कहना था कि लू लगने के कारण बच्चे बीमार हुए थे। जिसको दवा व आराम करने की सलाह दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष सेठ ने बताया कि बीमार बच्चों की हालत ठीक है। बीमार बच्चे कक्षा 2, 3 4 के छात्र थे। उन्हें घर पहुंचा दिया गया।