Saturday, May 12, 2018

प्रशासन ने 17 स्कूलों पर लगाया ताला


बलरामपुर। प्रशासन ने बिना मान्यता के स्कूल संचालित स्कूलों पर गाज गिराई है। प्रशासन ने 17 स्कूलों पर ताला लगा दिया है। स्कूल संचालकों से जबाब तलब किया गया है। संतोषजनक जबाब न देने पर केस दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। प्रशासनिक कार्रवाई की डर से बिना मान्यता वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बिना मान्यता के स्कूल संचालित करने वाले संचालक फरार हो चुके है।
बीएसए रमेश यादव ने शुक्रवार को बताया कि डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड़, एसडीएम उतरौला बीएल सरोज व एसडीएम तुलसीपुर एसके त्रिपाठी की अध्यक्षता में खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट पर बिना मान्यता के संचालित स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसा है। प्रशासन की तरफ से शिक्षा क्षेत्र उतरौला केग्लोरियश पब्लिक स्कूल पकड़ी बाजार, न्यू सिटी मांटेसरी स्कूल पकड़ी बढ़या, एम आलम एकेडमी बढ़या पकड़ी, फ्यूचर फाउंडेशन पब्लिक स्कूल पेहर, एचआरपी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट जाफराबाद, ईशा पब्लिक जूनियर हाईस्कूल पेहर व जगदीश चंद्र गोपाल शिक्षक संस्थान पेहर, शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के आचार्य रामयश मिश्र एजुकेशन ढोबा ढाबर, गोल्डन पर्ल पब्लिक स्कूल कपौवा शेरपुर, बलरामपुर पब्लिक स्कूल श्रीदत्तगंज, शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर में आरपी ग्लोबल एकेडमी, मां शारदा शिक्षण संस्थान, पंडित सूर्य नरायन मिश्र शिक्षण संस्थान सेमरहना तथा शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी के सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल जैतापुर, भीम राव अंबेडकर स्कूल झौव्वा व स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट मटेहना में प्रशासन की तरफ से स्कूल में ताला लगा दिया गया है। सभी स्कूल संचालकों से जबाब तलब किया गया है। डीएम ने संतोषजनक जबाब न देने पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराने की चेतावनी दी है।