Wednesday, April 11, 2018

वाराणसी : ग्रामीण क्षेत्र के 23 स्कूलों में लगेगी स्मार्ट टीवी


जिले के 23 सरकारी ग्रामीण विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगेगी। इसमें आठ जूनियर और 15 प्राइमरी स्कूल हैं। सभी चोलापुर ब्लाक के हैं।
स्मार्ट टीवी का उपयोग मुख्यत: पढ़ाई के लिए होगा। इसमें इंटरनेट चलाने की सुविधा भी रहती है। इसके माध्यम से ई-लर्निंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कई विषयों की सीडी तैयार की गई है। सीडी का प्रयोग स्मार्ट टीवी में किया जाएगा। कठिन विषयों को छात्र रोचक तरीके से पढ़ सकेंगे। उनके लिए पढ़ाई आसान हो जाएगी।  
बेसिक शिक्षा कार्यालय से इस ब्लाक के 23 विद्यालयों का चयन कर लिया है। इन विद्यालयों में करीब 4077 बच्चे पढ़ते हैं। शासन के निर्देश पर विद्यालयों की सूची बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी। इन विद्यालयों के शिक्षकों को ई-लनिंर्ग का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे स्मार्ट टीवी का बेहतर उपयोग कर सकेंगे।
चोलापुर ब्लाक को शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़ा माना जाता है। पूरा कार्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन (एसपीएमआरएम) के तहत होगा। शासन से पैसा आवंटित होते ही टीवी खरीदने के लिए ई-टेंडर होगा। जिले के करीब 100 स्कूलों में पहले से ही कम्प्यूटर लगा हुआ है। विद्यालयों में सुविधा बढ़ाने के क्रम में 123 विद्यालयों में व्हाइट बोर्ड लगाने का फैसला पहले ही चुका है। इसमें अधिकतर नगर क्षेत्र के हैं।
क्या है स्मार्ट टीवी
स्मार्ट टीवी ऐसा टेलीविजन है जहां प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से दिखाए जाते हैं। साथ ही इसमें सोशल नेटर्विकंग का भी विकल्प होता है। इंटरनेंट द्वारा कांटेंट आधुनिक टीवी सेट और सेट टॉप बाक्स में पहुंचाया जाता है। अत्याधुनिक एप्लीकेशन भी स्मार्ट टीवी में डाले जा सकते हैं। स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट से वीडियो, फिल्में, फोटो खोज कर देख सकते हैं।