Sunday, January 17, 2016

शिक्षामित्रों को 10 दिन के भीतर मिलेगा मानदेय


शासन ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे शिक्षामित्रों को 10 दिन के भीतर मानदेय देने के निर्देश दिए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि शिक्षामित्रों को आगामी 10 दिन के अंदर मानदेय देकर उसकी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं। सभी जिलों में मानदेय के भुगतान के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर मानदेय का भुगतान न करने पर संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।