आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां भी होंगी डिजिटल हस्ताक्षर
सरकार अब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को भी डिजिटल साक्षर करने जा रही है। इसके लिए इन्हें कंप्यूटर व इंटरनेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सकें।
आंगनबाड़ी केंद्रों में अब मॉनिटरिंग का स्तर और कड़ा होने जा रहा है। मनरेगा की तर्ज पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार में भी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) के जरिये होने जा रही है। इसे देखते हुए सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को कंप्यूटर व इंटरनेट सेवी बनाने जा रही है, जिससे ये आंगनबाड़ी केंद्रों की सूचनाएं ऑनलाइन ही भेज सकें।
केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों में ऐसा प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेट्री पुष्पा बिष्ट ने उत्तर प्रदेश को भी अपने यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। यह जिम्मेदारी सीएससी-ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कंपनी को दी गई है।
निदेशक ने जिलों को भेजे निर्देश
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्त्रियों को क्षेत्र के निकट जनसेवा केंद्र पर पंजीकृत कराकर प्रशिक्षण दिलवाना होगा। यह पूरी तरह निशुल्क है।
साभार अमरउजाला