शिक्षामंत्री के निर्देश पर यूनिफार्म और एमडीएम की जांच शुरू
वाराणसी (ब्यूरो)। परिषदीय और अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले यूनिफार्म और मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बेसिक शिक्षाधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर शिक्षा निदेशक को उपलब्ध करा देनी है। इससे बेसिक शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल शासन स्तर पर शिकायत मिली थी कि परिषदीय ओर अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं पाठ्यपुस्तकें, एमडीएम का लाभ ऐसे विद्यालयों को भी दिया जा रहा है जो मानक में नहीं आते हैं। शासन से पत्र मिलते ही बीएसए आरसीएस यादव ने संबंधित अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा कार्यालय में मचा हड़कंप