Wednesday, January 14, 2015

प्राइमरी स्कूलों को मिलेंगे सौर ऊर्जा वाले पंप और पंखे

 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पेयजल पंप और पंखे मुहैया कराए जाएंगे। कैबिनेट निर्णय के अनुसार पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच जिलों के 50 प्राइमरी में यह सुविधा दी जाएगी। इन जिलों का चयन शासन और स्कूलों का जिलाधिकारी करेंगे।
चयन में उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें 100 छात्र पढ़ते हों और जो आबादी या उसके आसपास हों। स्कूल में पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप पहले से लगा होना जरूरी होगा। यूपीनेडा निविदा के माध्यम से पांच साल की वारंटी व रख-रखाव की शर्त पूरी करने वाले को पंप लगाने की जिम्मेदारी देगा। इसे लगाने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक को हस्तांतरित किया जाएगा। यूपीनेडा इसके रख-रखाव के लिए जिलों में एक सर्विस सेंटर बनाएगा।