आश्रम पद्धति स्कूलों के शिक्षक होंगे नियमित
प्रांतीय सम्मेलन में समाज कल्याण मंत्री ने की घोषणा 77 स्कूलों के 755 संविदा शिक्षकों को मिलेगा लाभ
लखनऊ।
प्रदेश के 77 आश्रम
पद्धति स्कूलों के 755 संविदा
शिक्षक जल्द नियमित होंगे। आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज शिक्षण कल्याण समिति के रविवार
को हुए दूसरे प्रांतीय सम्मेलन में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने इसके संकेत
दिए। भागीदारी भवन में हुए आयोजित सम्मेलन में ही उन्होंने संगठन के मांगपत्र पर
हस्ताक्षर कर अग्रिम कार्यवाही के लिए निदेशक समाज कल्याण विभाग को अग्रसारित
किया।
आश्रम
पद्धति विद्यालयों में संविदा शिक्षकों को 11 महीने 29 दिन का सेवा विस्तार
दिया जाता है। लंबे समय से ये शिक्षक नियमित करने व वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे
हैं।
मंत्री
के निर्देश के बाद विभाग के निदेशक सुरेंद्र विक्रम ने शिक्षकों को बताया कि वे अब
खुद को संविदा पर न समझें। इस वर्ष से उनकी सर्विस बुक बनाने का काम भी शुरू कर
दिया गया है। सभी जिला अधिकारियों को इसके निर्देश भेजे गए हैं। अब वे जितने भी
अवकाश लेंगे उसका पूरा ब्यौरा रखा जाएगा। इसी वर्ष से सभी शिक्षकों को प्रत्येक
माह उनके वेतन का भुगतान होगा। इन विद्यालयों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर
संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है।
बकाये
वेतन और एरियर का भुगतान जल्द ः
सुरेंद्र
विक्रम ने बताया कि इन शिक्षकों के बकाया वेतन के छह करोड़ 60 लाख रुपये रिलीज कर
दिए गए हैं। जल्द ही उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा। नवंबर 2014 का एरियर जल्द देने की
बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं को मैटरनिटी लीव के लिए अब
निदेशालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उप निदेशकों को इसके लिए अधिकृत कर दिया
गया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने राधा-कृष्ण की लीला का
नृत्य पेश किया। इस दौरान फूलों की होली भी खेली गई। इन प्रस्तुतियों से खुश होकर
मंत्री और निदेशक ने कलाकारों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में
आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशालता सिंह, आश्रम पद्घति शिक्षक
कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष मंजूलता सिंह, मुख्य वक्ता विजय
प्रताप सिंह, कुलदीप
यादव आदि मौजूद रहे।
बच्चों
के भोजन की रकम हुई दोगुनी
एटीएस
में पढ़ने वाले लगभग 36 हजार
छात्र-छात्राओं को अब पहले से बेहतर भोजन मिलेगा। अभी तक प्रत्येक छात्र-छात्रा पर
प्रतिमाह 1200 रुपये
का बजट भोजन के लिए दिया जाता था। इसे बढ़ाकर 2250 रुपये कर दिया गया है।
इसी वित्तीय वर्ष से इसे लागू कर दिया जाएगा।
खेल
शिक्षकों की होगी नियुक्ति
मंत्री
ने कहा कि सभी आश्रम पद्धति स्कूलों में खेल शिक्षक नियुक्त होंगे। इसके साथ ही
सभी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया िक बलरामपुर
क्षेत्र के आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में नियुक्त कुछ शिक्षकों का नवीनीकरण न होने
से वेतन नहीं मिल रहा था। इन्हें जुलाई से वेतन मिलेगा।
नौ
स्कूल तैयार, पांच
निर्माणाधीन
निदेशक
ने बताया कि उन्नाव, जौनपुर, इलाहाबाद, बरेली, आजमगढ़, कौशांबी और फतेहपुर
जिले में नौ आश्रम पद्धति स्कूल तैयार हो गए हैं। इनकी मान्यता की प्रक्रिया पूरी
होते ही पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं हमीरपुर, कुशीनगर, देवरिया, फैजाबाद और सीतापुर
में पांच नए स्कूलों का निर्माण चल रहा है।
निशक्त बच्चों के लिए भी पहले से पेंशन की व्यवस्था है।
गोमती
नगर के भागीदारी भवन में रविवार को आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज शिक्षण कल्याण समिति
के सम्मेलन में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद।
अमर
उजाला ब्यूरो