Tuesday, January 13, 2015

शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र 28 फरवरी से

लखनऊ। दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र 28 फरवरी से देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय ने दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन स्तर पर इस संबंध में जल्द ही निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी किए जाने की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दूसरे चरण में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षा मित्रों को मार्च तक समायोजित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। इसके आधार पर शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समायोजन संबंधी प्रस्ताव मांगा था।
प्रस्ताव के मुताबिक डायट प्राचार्य 2 फरवरी को दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की सूची बीएसए को देंगे। बीएसए 9 फरवरी को काउंसलिंग संबंधी विज्ञापन जारी करेंगे। 10 से 20 फरवरी तक प्रमाण पत्रों का मिलान होगा। पात्र शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन संबंधी सूची का अनुमोदन 25 फरवरी को चयन समिति से कराते हुए 28 फरवरी से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं,
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समायोजन संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने पर शिक्षा मित्रों ने खुशी जताई है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव
जल्द ही शासनादेश जारी करने की तैयारी

अमर उजाला ब्यूरो