स्कूलों में रहेगा क्वालिटी एजुकेशन पर जोर
लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में अब प्रस्ताव तैयार करते समय क्वालिटी एजुकेशन पर जोर दिया जाएगा। सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। स्कूलों में छात्र व शिक्षक अनुपात की विसंगतियां दूर की जाएंगी। इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने जिलों को प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है। जिलों से कहा गया है कि वे इस बार सिर्फ ऑनलाइन प्रस्ताव ही देंगे। राज्यों से भेजे जाने वाले प्रस्ताव के आधार पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय में 19 मार्च को प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक होगी।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में इसमें राजकीय हाईस्कूल व मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने जिलों को सालाना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस साल प्रस्ताव की खास बात यह होगी कि छात्रों के हितों के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी।
राजकीय हाईस्कूलों व इंटर कॉलेजों में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा में अब ऑनलाइन प्रस्ताव
जिलों को प्रस्ताव तैयार करने का दिया गया निर्देश