Wednesday, December 31, 2014

मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ा

लखनऊ। अखिलेश यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मदरसा शिक्षकों का एक हजार रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक का फायदा होगा। यह अतिरिक्त मानदेय प्रदेश सरकार अपने बजट से देगी।
केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में प्रदेश के कई मदरसों को अनुदान मिलता है। इसके तहत शिक्षकों की तीन तरह की श्रेणियां बनाई गई हैं। मदरसों में आधुनिक विषय पढ़ाने के लिए इन्हें केंद्र सरकार की ओर से मानदेय दिया जाता है। अब इस मानदेय को प्रदेश सरकार ने अपना अंश भी जोड़ दिया है। इस अंश के जुड़ने से मदरसा शिक्षकों को पहले से ज्यादा मानदेय मिल सकेगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 17 हजार मदरसा शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकेगा।

अमर उजाला ब्यूरो