Saturday, February 15, 2014

माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन
नहीं हटाए जाएंगे सरप्लस शिक्षक


लखनऊ। इस साल जून में रिटायर होने वाले सभी माध्यमिक शिक्षकों को पेंशन और जीपीएफ का भुगतान एक जुलाई को कर दिया जाएगा। आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने जय नारायण इंटर कॉलेज (केकेसी) में माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में दी। बताया कि किसी भी सरप्लस शिक्षक को न हटाया जाएगा और न किसी का वेतन रुकेगा। जैसे-जैसे वे रिटायर होते जाएंगे, उसके बाद उन पदों को फ्रीज कर दिया जाएगा और उन पर नई नियुक्तियां नहीं होंगी। कहा प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को केकेसी में शुरू हुआ। इसमें शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्था पर संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि इंटर कॉलेजों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। माफिया उन पर कब्जा करते जा रहे हैं। विद्यालयों में व्यावसायिक निर्माण हो रहे हैं। इससे कई कॉलेज व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में तब्दील हो गए हैं। कहा सातवें वेतन आयोग में शिक्षकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए अभी से लामबंद होना होगा। इसके लिए संघ की ओर से कई सुझाव केंद्र को भेजे जाएंगे। शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष लल्लन मिश्रा, शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष लल्लन पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा और शिक्षक विधायक देवी दयाल शास्त्री ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और शिक्षकों की समस्याएं रखीं। प्रांतीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय भी सम्मेलन में शामिल होंगे।
 अमर उजाला ब्यूरो