Friday, February 14, 2014

शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ। मासिक मानदेय व वंचित उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान सूची में लेेने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने गुरुवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा जमा लिया। उप्र. माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि 2011 में सपा सरकार मानदेय दिए जाने के वादे को भूल चुकी है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर चंदेल गुट के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को गोरखपुर और फैजाबाद मंडलों के शिक्षक अनशन पर बैठे। उधर, अप्रशिक्षित शिक्षकों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उप्र. अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मिश्री लाल यादव का कहना था कि प्रशिक्षित शिक्षक के नाम पर वेतन रोका जाना अन्याय पूर्ण हैं।