Monday, January 20, 2014

पढ़ाने से पहले सीखेंगे गणित की बारीकियां
पहले चरण में 5,826 शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
 
 
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने से पहले गुरुजी खुद गणित की बारीकियां सीखेंगे। इसके लिए पहले चरण में गणित के 5,826 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये शिक्षक अपने जिले के अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रक्रिया मार्च तक चलेगी, ताकि नए सत्र में स्कूल खुलने के साथ छात्र-छात्राओं को गणित की अच्छी शिक्षा मिल सके।
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में पढ़ाई का बुरा हाल है। खासकर इन स्कूलों के बच्चे गणित में काफी कमजोर हैं। इसका मुख्य कारण इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। परिषद का मानना है कि बदलते हालात के मुताबिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। इसके लिए पहले चरण में हर जिले से मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। ये शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को गणित के फॉर्मूले सिखाएंगे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने जिलेवार शिक्षकों की सूची मांगी थी। सभी जिलों से 5,826 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने की सूची मिल गई है। इसके आधार पर निदेशालय ने राज्य भाषा शिक्षण संस्थान को प्रशिक्षण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
किस मंडल के कितने शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
आगरा 376, अलीगढ़ 294, इलाहाबाद 280, आजमगढ़ 373, बरेली 260, बस्ती 238, चित्रकूट 126, देवीपाटन 194, फैजाबाद 280, गोरखपुर 507, झांसी 252, कानपुर 320, लखनऊ 576, मेरठ 664, मिर्जापुर 190, मुरादाबाद 370, सहारनपुर 276 तथा वाराणसी मंडल के 250 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
•साभार  अमर उजाला