सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पर छेड़खानी की रिपोर्ट
Updated on: Sun,
01 Dec 2013 08:59 PM (IST)
शर्मशार :
- कोरांव के स्कूल की शिक्षिका ने लगाया आरोप
- तहरीर पर महिला थाने में दर्ज हुई एफआइआर
......जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राममूर्ति यादव के खिलाफ महिला थाने में छेड़खानी, अभद्रता और गाली गलौज करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है। एफआइआर कोरांव विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय राधिका तिवारी का पूरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर लिखी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चकिया
करबला निवासी शिक्षिका का आरोप है कि शनिवार सुबह वह स्कूल पर मौजूद थी। तभी सहायक
बेसिक शिक्षा अधिकारी राममूर्ति यादव शिक्षामित्र कमलाकर सिंह के साथ स्कूल का
निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके मुझे फाइल लेकर आने को कहा।
जब वह उनके पास पहुंची तो राममूर्ति यादव घूर-घूर कर देखने लगे। इस पर वह इधर-उधर
हो गई तो शिक्षा अधिकारी दस्तावेजों की जांच करने लगे। एक दस्तावेज में स्कूल के
सहायक अध्यापक गंगा प्रसाद प्रजापति ने छुट्टी के लिए दिए गए आवेदन में ओवराइटिंग
की थी। जिसको लेकर वह भड़क गए और गाली गलौज करते हुए शिक्षिका पर ओवरराइटिंग करने
का आरोप लगाने लगे। जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो शिक्षा अधिकारी अभद्रता
करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। यह सुन आसपास कई लोग आ गए तो शिक्षा
अधिकारी मारने की धमकी देते हुए चले गए। शिक्षिका का यह भी कहना है कि उसने इसकी
शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से करते हुए निलंबन की मांग की है। हालांकि महिला
थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर विवेचना की जा रही है।