शिक्षकों ने
सरकार की नीति पर किया प्रहार
Tue, 17 Dec 2013 07:33 PM (IST)
इलाहाबाद : पुरानी पेंशन नीति की बहाली, तदर्थ
शिक्षकों का विनियमितीकरण, प्राथमिक शिक्षकों की वेतन
विसंगति दूर करने आदि लंबित मांगों का निराकरण न होने से शिक्षकों की नाराजगी बढ़
गई है। इसके मद्देनजर 18 दिसंबर को लखनऊ में प्रदेशभर के
शिक्षकों जमघट होगा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों
की सभा हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. वातात्मज मिश्र एवं कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने
सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया। कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन देकर शिक्षकों
को गुमराह करना चाहती है, परंतु यह नीति अब काम नहीं आएगी।
प्रदेशभर का शिक्षक अपने हक के लिए जाग चुका है।
वरिष्ठ नेता महेश दत्त शर्मा, रामसेवक
त्रिपाठी, कुंजबिहारी मिश्र व शैलेश पांडेय ने कहा कि शिक्षक
आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं, उन्हें रोकना अब किसी
के बस की बात नहीं है। वह अपना हक लेकर ही शांत होंगे। इस दौरान रमेशचंद्र शुक्ल,
जगह बहादुर सिंह, मृत्युंजय पांडेय, रमेश सिंह, चंदीराम, डॉ. दिलीप
अवस्थी, शिवशंकर यादव, सौरभ शुक्ल,
अशोक कुमार मौजूद रहे।
साभार दैनिकजागरण