Thursday, December 12, 2013

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 31 तक
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बढ़ाई तिथि
लखनऊ। अब अल्पसंख्यक परिवारों के छात्र-छात्राएं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देता है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को आठ से 12 हजार रुपये तक दिए जाते हैं। इस बार विभाग सभी तरह की स्कॉलरशिप के आवेदन ऑनलाइन ही ले रहा है। इस योजना में पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। अभ्यर्थी जैसे ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें एसएमएस से सूचित भी कर दिया जाएगा।
इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संलग्नकों के साथ संस्था में सात जनवरी तक जमा करनी होगी। शिक्षण संस्थाएं छात्र-छात्राओं के विवरण जांचने के बाद उनका सत्यापन भी करेंगी। इसके बाद इन्हें जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 20 जनवरी तक हर हाल में जमा करना होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा भेजे गए विवरणों व छात्र संख्या की जांच करनी होगी। शिक्षा अधिकारियों को अपनी संस्तुति के साथ आवेदन 31 जनवरी तक छात्रवृत्ति समिति को भेजना होगा।
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत कर उसका विवरण वेबसाइट पर 20 फरवरी तक उपलब्ध कराना होगा। इस प्रक्रिया के बाद 15 मार्च तक सरकार सभी पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर कर देगी।
ऑनलाइन ही भरे जाएंगे आवेदन पत्र
चूंकि समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, इसलिए एकरूपता रखने के लिए हमने भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ा दी है। पहली बार ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं। योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को देने के लिए इसकी तिथि बढ़ाई गई है। -
देवेश चतुर्वेदी
सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ
नवीन छात्र 82950
नवीनीकरण 89008