टीइटी पास
लाखों, भर्ती सिर्फ दस हजार
Updated on: Sat, 07 Dec 2013 04:01
PM (IST)
लखनऊ
(राजीव दीक्षित)। यूपी सरकार फरवरी में तीसरी बार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
कराने की तैयारी कर रही हैं। टीईटी का कारवा तो आगे बढ़ता जा रहा है और उसके साथ
अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगारों की फौज भी लेकिन शिक्षकों
की भर्तिया नदारद हैं।
यह
विडंबना ही है कि शिक्षा के अधिकार कानून को लागू करने के बाद अच्छी गुणवत्ता के
शिक्षकों की भर्ती के मकसद से शुरू की गई टीईटी प्रदेश में शिक्षकों की
नियुक्तियों पर ब्रेक लगाने का सबब बन गई है। टीईटी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे
बेरोजगार युवाओं के लिए छलावा साबित हो रही है। सरकार की ओर से अब तक दो बार
आयोजित करायी जा चुकी टीईटी में विभिन्न श्रेणियों के कुल 660596 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं लेकिन दो वर्ष में महज 10773 बीटीसी/विशिष्ट बीटीसी अर्हताधारी ही बतौर शिक्षक भर्ती हुए हैं।
जिनकीभर्ती हुई भी है, हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब उनमें भी
कानूनी पेंच फंसने की संभावना जतायी जा रही है। टीईटी शुरू होने के बाद परिषदीय
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तिया तो दु:स्वप्न बनी हुई हैं, हाई कोर्ट के ताजे फैसले ने शासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कोर्ट ने न
सिर्फ 72825 शिक्षकों की भर्तिया 30 नवंबर
2011 को प्रकाशित विज्ञापन और टीईटी 2011 की मेरिट के आधार पर करने का फरमान सुनाया है, बल्कि
शैक्षिक मेरिट के आधार पर नियुक्तिया करने के लिए अध्यापक सेवा नियमावली में 15वें संशोधन को रद करके सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
उच्च
प्राथमिक स्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के 29334 शिक्षकों
की भर्ती फंसी है, वहीं मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों को
उर्दू शिक्षक बनाकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटी सरकार के अरमानों
पर फिलहाल पानी फेर दिया है।ं
--------------
भर्ती
का इंतजार
टीईटी-13 नवंबर 2011
परीक्षा-उत्तीर्ण
अभ्यर्थी
प्राथमिक
स्तर-292913
उच्च
प्राथमिक 2649281
---
टीईटी-27 व 28 जून 2013
परीक्षा-उत्तीर्ण
अभ्यर्थी
प्राथमिक
स्तर-18862
उच्च
प्राथमिक स्तर-9020
प्राथमिक
स्तर भाषा-32443
उच्च
प्राथमिक स्तर भाषा-42430।