Sunday, December 8, 2013


रिटायर शिक्षक संभालेंगे बंद और एकल स्कूल

रविवार, 8 दिसंबर 2013 लखनऊ Updated @ 2:58 AM IST

 


प्रदेश में बंद व एकल परिषदीय स्कूलों को चलाने के लिए नया फंडा खोज लिया गया है। इसके लिए रिटायर शिक्षकों की मदद ली जाएगी।

रिटायर शिक्षकों को बंद और एकल स्कूलों पर रखा जाएगा। इन शिक्षकों को 7300 रुपये मानदेय दिया जाएगा। मानदेय की राशि बढ़ाई भी जा सकती है।

सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार कहते हैं कि रिटायर शिक्षक नए शिक्षकों की अपेक्षाकृत अधिक अनुभवी होते हैं।

इसलिए बंद और एकल स्कूलों को चलाने की जिम्मेदारी इन्हें दी जाएगी, ताकि स्कूल चल जाएं और वहां बच्चों को शिक्षित करने की प्रक्रिया शुरू हो सके।

राज्य सरकार हर साल हजारों शिक्षकों की नियुक्ति करती है, इसके बाद भी बंद व एकल स्कूलों की संख्या समाप्त नहीं हो पा रही है।

इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बंद और एकल स्कूलों को चलाने के लिए नया फंडा खोजा है। इसके तहत हर साल जून में रिटायर होने वाले शिक्षकों को उनके समक्ष संविदा के आधार पर जुलाई से तैनाती देने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

जो शिक्षक तैयार हो जाएगा उसे संविदा के आधार पर नियुक्त कर लिया जाएगा। उस शिक्षक को उसके घर के पास बंद या एकल स्कूल में तैनाती दी जाएगी।