बिजली विभाग को दे दी स्कूल की जमीन
जागरण
संवाददाता, बरेली : बच्चों की सुरक्षा ताक पर रखकर
नगर निगम ने रहपुरा चौधरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की जमीन बिजली विभाग के
हवाले कर दी। काम भी शुरू हो गया। न नगर शिक्षा अधिकारी को खबर और न ही बेसिक
शिक्षा अधिकारी को। शनिवार को मामला गरमा गया। नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह
पवार एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और निर्माण रुकवा
दिया। विद्यालय की जमीन बेसिक शिक्षा विभाग
के अंतर्गत आती है और इस लिहाज से भूमि आवंटित करने का अधिकार केवल विभाग का है
लेकिन नगर आयुक्त ने अपने स्तर से जमीन बिजली विभाग को दे दी। विरोध करने पहुंचे
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री हरीश बाबू ने कहा कि विद्यालयों में
ट्रांसफार्मर या बिजली उपकेंद्र बनने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
उपकेंद्र हटाने के लिए न्यायालय तक जाएंगे। मौके पर पहुंचे बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव ने अभिलेख देखे और इस संबंध
में विभाग को लिखने की बात कही। प्राथमिक शिक्षक संघ के पंकज सक्सेना, अरुण शर्मा, मदन गोपाल यादव, जाकिर हुसैन, सलीम आदिल खां, सोमवती सिंह, अखिलेश सिंह पांडे, अनिल चौबे व मुहम्मद अनवार खां सहित
तमाम शिक्षक विरोध को पहुंचे। स्कूल की जमीन शिक्षा विभाग की है और उस जमीन को किसी विभाग को
आंवटित करने का अधिकार नगर निगम को नहीं है। इस संबंध में विभाग को अवगत कराया
जाएगा .-चंद्रकेश सिंह यादव, बीएसए