Tuesday, December 17, 2013


शिक्षा से दूर रहे शिक्षक छात्रों ने दिनभर की मौज

वेतन विसंगति सहित कई मांगों पर दो दिवसीय हड़ताल शुरू

 अमर उजाला ब्यूरो

 
वाराणसी। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, वेतन विसंगति आदि मांगों को पूरा करने के लिए जिले के शिक्षक सोमवार को हड़ताल पर रहे। इस दौरान कालेजों में पढ़ाई बाधित रही। दिन में चाक डाउन के बाद शाम को शिक्षकों ने जेपी मेहता इंटर कालेज से मशाल जुलूस निकाला। जुलूस अर्दली बाजार, कचहरी होते हुए अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुआ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायन गुट ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया था। पहले दिन चेतनारायन गुट के शिक्षकों ने चाक डाउन कर पठन-पाठन ठप रखा। शिक्षक विधायक चेतनारायन सिंह के नेतृत्व में चल रही हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। उधर, जेपी मेहता इंटर कालेज से शाम को शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला। शिक्षक भोजुबीर अर्दली बाजार, कचहरी रोड होते डा. भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचे। शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। कुछ कालेजों में छमाही परीक्षाएं चल रही थीं लेकिन जहां पढ़ाई चल रही थी वहां शिक्षक पहुंचे लेकिन पढ़ाया नहीं। शिक्षकों का दल मंगलवार की शाम लखनऊ के लिए रवाना होगा।

जेपी मेहता इंटर कालेज से सोमवार शाम मशाल जुलूस निकालते हड़ताली शिक्षक।

सड़क पर उतरे

लखनऊ में जेल भरो आंदोलन कल से

वाराणसी। प्रदेश भर के शिक्षक बुधवार से तीन दिवसीय जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। वाराणसी और गोरखपुर से करीब दस हजार शिक्षक इस आंदोलन में भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सदस्य विधान परिषद चेतनारायण सिंह ने कचहरी स्थित संघ भवन में पत्रकारों को बताया कि समायोजन, नई पेंशन नीति सहित 15 सूत्री मांगों पर शिक्षक लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। शिक्षकों को पीएफ पर लोन नहीं मिल पा रहा है। लखनऊ में शुरू होने वाले जेल भरो आंदोलन में पहले दिन 18 दिसंबर को गोरखपुर और वाराणसी, 19 को इलाहाबाद, झांसी, बरेली और मेरठ तथा 20 दिसंबर को लखनऊ, कानपुर और आगरा के शिक्षक बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

मशाल जुलूस निकाला