Tuesday, December 17, 2013


मथुरा की एनजीओ देगी लखनऊ में मिड डे-मील

सोमवार, 16 दिसंबर 2013 लखनऊ Updated @ 10:02 PM IST


मिड डे-मील योजना में बच्चों को अच्छा खाना देने के लिए शहरी क्षेत्रों में छोटे एनजीओ का दखल खत्म कर अब केवल बड़ी संस्थाओं को काम देने की तैयारी है।

प्रदेश के सात शहरों मथुरा, लखनऊ, सैफई, कानपुर, वाराणसी, कन्नौज और आगरा में यह काम अक्षयपात्र फाउंडेशन को दिया जा चुका है।

यह संस्थान वर्ष 2000 से मथुरा में बच्चों को खाना खिला रही है और अगले साल जुलाई से लखनऊ में बच्चों को खाना खिलाने लगेगी।

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे-मील योजना में खाना देने की व्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी ग्राम समितियों और शहरी क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं को दी गई है।

बड़ी संस्थाएं न मिलने की वजह से छोटी संस्थाओं को भी खाना बांटने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके चलते मिड डे-मील योजना में आए दिन गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती हैं।

इसे देखते हुए शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों में छोटी संस्थाओं को हटाकर बड़ी संस्थाओं को खाना बनाने का काम दिया जाए।

सत्र के बीच में किसी भी संस्था से काम वापस नहीं लिया जाए, जिससे बच्चों को खाना मिलना बंद न हो। इसलिए नई व्यवस्था जुलाई 2014 से लागू करने की तैयारी है।


साभार अमरउजाला