Wednesday, December 18, 2013


स्कूल वाहन से टकराई जेसीबी, 14 जख्मी

बुधवार, 18 दिसंबर 2013 Allahabad Updated @ 5:41 AM IST

बिसारा (कौशाम्बी)। कोखराज इलाके में मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों के लिए तकलीफदेह रही। मोहम्मदपुर असवां गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरी मैजिक में आकर जेसीबी टकरा गई। घटना में 13 बच्चों के साथ मैजिक का ड्राइवर घायल हो गया। तीन बच्चे गंभीर जख्मी हैं। घटना में घायल बच्चों का हाल देख ग्रामीण घबरा गए। गांववालों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। ड्राइवर और दो छात्रों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने एसआरएन हास्पिटल इलाहाबाद रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद जेसीबी छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले रखा है। कोखराज क्षेत्र के जलीलपुर, अरई सुमेरपुर, चक पांडेयमऊ, असवां आदि गांवों के बच्चे भरवारी स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। मंगलवार की सुबह बच्चे स्कूल वाहन (मैजिक) से विद्यालय जा रहे थे। मैजिक चालक गुड्डू की मानें तो असवां गांव से निकलते ही एक छात्र ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है। उसने मैजिक रोकी, तभी सामने से आ रही जेसीबी ने टक्कर मार दी। जेसीबी की टक्कर लगने से मैजिक में बैठे सूरज (11), आशुतोष (10), रौनक (07), रितेश (08) सभी निवासी जलीलपुर, चित्रांश (09), दिव्यांशी (10), तनु (08) सभी निवासी अरई सुमेरपुर, प्रांजल (10), ज्योति (09) निवासी पांडेयमऊ, रूचि (08), सौरभ (09), धर्मेंद्र (07) निवासी मोहम्मदपुर असवां और मैजिक चालक अनिल उर्फ गुड्डू (35) निवासी पांडेयमऊ घायल हो गया। स्कूली बच्चों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख-पुकार पर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल बच्चों और चालक को निकालकर अस्पताल भेजा। साथ ही दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की खबर से उन घरों में कोहराम मच गया, जिनके बच्चे इस मैजिक से स्कूल जा रहे थे। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। सभी बच्चों को सुरक्षित देख घरवालों की जान में जान आई। उधर, निजी हास्पिटल के चिकित्सकों ने जख्मी चालक अनिल और छात्र सूरज और आशुतोष की हालत नाजुक देख तीनों को एसआरएन अस्पताल इलाहाबाद रेफर कर दिया है। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक भागने में सफल रहा। मंगलवार को स्कूल वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाने के बाद भी स्कूल प्रबंध तंत्र घटना से अनभिज्ञता जाहिर करता रहा। अभिभावकों का आरोप है कि पूछताछ करने के बाद भी स्कूल के अध्यापक, प्रबंधक उन्हें कोई जानकारी नहीं दे पाए। इसे लेकर घायल बच्चों के अभिभावको में जबरदस्त गुस्सा है।

 साभार अमरउजाला