टीईटी
अभ्यर्थी
सामूहिक
भूख हड़ताल पर
विभिन्न
जिलों से विधान भवन घेरने पहुंचे थे पांच हजार अभ्यर्थी
लखनऊ।
नियुक्ति न मिलने से हताश टीईटी पास अभ्यर्थियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर
दिया है। मंगलवार को विधान भवन का घेराव करने पहुंचे करीब पांच हजार अभ्यर्थियों
ने सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस-प्रशासन के अफसरों की
मध्यस्थता से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा सचिव से मिलकर बातचीत की
लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान करीब पांच घंटे तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
विधान भवन के सामने ही बैठे रहे। देर रात वे जुलूस बनाकर लक्ष्मण मेला मैदान
पहुंचे और सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर दी।
टीईटी
उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि सूबे में शिक्षकों के करीब
ढाई लाख पद रिक्त हैं और लगभग दो लाख लोग टीईटी परीक्षा पास करने के बावजूद नौकरी
के लिए भटक रहे हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद सरकार टीईटी पास अभ्यर्थियों
को नियुक्ति नहीं दे रही है। टीईटी संघर्ष मोर्चा उप्र के नेतृत्व में बीते दिनों
लक्ष्मण मेला मैदान पर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया लेकिन सरकार नहीं
जाग रही। अभ्यर्थियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने बीएड व टीईटी आवेदकों की
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए 31 मार्च 2014 की समय सीमा तय कर दी
है। अगर प्रदेश सरकार जल्द भर्ती की तारीख घोषित नहीं करती है तो उनके पास संघर्ष
के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा। अभ्यर्थियों के मुताबिक, अगर सरकार दिसंबर में
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करती है तो भी मार्च तक इसे पूरा करने में मुश्किल आएगी।
अभ्यर्थियों ने कहा, अगर
जल्द प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो उनकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इससे पूर्व चारबाग
से आए टीईटी अभ्यर्थियों ने विधान भवन का घेराव किया। यहां मौजूद एएसपी पूर्वी, एडीएम और अन्य अफसरों
ने अभ्यर्थियों को विधान भवन के सामने स्थित बैरीकेडिंग के दूसरी तरफ समेट दिया।
अफसरों से बातचीत के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे संघर्ष मोर्चा के पांच सदस्य गणेश
दीक्षित, सुजीत
सिंह, सदानंद
मिश्रा, रत्नेश
पाल, रितेश
ओझा को बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव रितेश्वर कुमार से बातचीत करने के लिए भेजा
लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं निकला। बताते हैं कि प्रमुख सचिव से प्रतिनिधिमंडल की
तनातनी भी हुई। इसके बाद आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान करते हुए टीईटी अभ्यर्थी
जुलूस बनाकर लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे और आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस बीच पहले से
अनशन कर रहे रायबरेली के अमरेंद्र पासी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। हरदोई के परवेज आलम व अवनीश यादव, सीतापुर के काव्य
शर्मा व रईस अहमद और अंबेडकरनगर के सुरेंद्र यादव को बीते दिनों अस्पताल में भर्ती
कराया जा चुका है।
चारबाग
से विधान भवन तक गूंजा वी वांट काउंसलिंग
सैकड़ों
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हुजूम और वी वांट काउंसलिंग की गूंज दोपहर भर
चारबाग से विधान भवन तक गूंजती रही। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों के उग्र जत्थों से जूझता रहा। अभ्यर्थियों का कहना था कि परिषदीय
विद्यालयों में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती
प्रक्रिया शुरू की जाए।
साभार अमरउजाला