Friday, December 13, 2013


जिला मुख्यालयों पर 19 को प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र
लखनऊ। शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाकर 8,500 रुपए किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आदर्श शिक्षा मिश्र वेलफेयर एसो. का 19 दिसम्बर को शिक्षामित्र जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय बृहस्पतिवार को बैठक में लिया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।