एजुकेशन हब को मिली बेसिक शिक्षा विभाग की मंजूरी
लखनऊ
(ब्यूरो)। अल्पसंख्यकों के लिए सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक एजुकेशन हब
योजना को बेसिक शिक्षा विभाग की मंजूरी मिल गई है। विभाग ने अल्पसंख्यक कल्याण को
इसके लिए एनओसी दे दी है। माध्यमिक व तकनीकी शिक्षा से पहले ही विभाग को एनओसी मिल
चुकी है। विभागों से एनओसी मिलने के बाद ‘अल्पसंख्यकों की शैक्षिक सहभागिता एवं उन्नयन योजना’ का खाका तैयार किया जा रहा है। शीघ्र
ही इसे कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
एजुकेशन
हब के तहत खोले जाने वाले मॉडल विद्यालयों में बेसिक शिक्षा को भी शामिल किया जा
रहा है। पहले इन विद्यालयों में माध्यमिक (कक्षा-6 से 12 तक) व व्यावसायिक शिक्षा ही दिए जाने
की योजना थी। बेसिक शिक्षा जुड़ने के साथ ही अल्पसंख्यक विभाग को बेसिक शिक्षा से
इसके लिए एनओसी भी लेनी थी। यह एनओसी विभाग को मिल गई है।
इस
योजना के तहत प्रत्येक जिले में दो मॉडल विद्यालय बनाए जाने हैं। इसमें
अल्पसंख्यकों को हाईस्कूल-इंटर के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा एक ही छत के नीचे दी
जाएगी। पूर्णतया आवासीय खुलने वाले इन कॉलेजों में प्रतियोगी परीक्षाओं की भी
तैयारी कराई जाएगी।
•अल्पसंख्यकों के लिए सरकार शुरू करने
जा रही है योजना
साभार
अमरउजाला