समायोजन नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे शिक्षा मित्र
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षा मित्रों ने दो टूक कहा है कि उनका समायोजन किया जाना है न कि नया शिक्षक बनाया जाना है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी अनिवार्य किया है। इसलिए राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के समायोजन के संबंध में यदि 15 दिसंबर तक प्रक्रिया शुरू नहीं करती है तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ आंदोलन शुरू कर देगा।
संघ के प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा है कि 7 फरवरी 2013 को तत्कालीन प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने शिक्षा मित्रों के समायोजन का आदेश जारी किया था। इसमें 60,000 शिक्षा मित्रों को जनवरी 2014 तक, 64,000 शिक्षा मित्रों को दिसंबर 2014 और 46,000 शिक्षा मित्रों को सितंबर 2015 तक सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाना था। टीईटी की अनिवार्यता की बात नहीं की गई थी। अब बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली में शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने के लिए टीईटी की अनिवार्यता जोड़ रहा है। शिक्षा मित्र इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
साभार अमरउजाला