Wednesday, November 27, 2013


टीईटी बेरोजगारों को जल्द मिलेगी नौकरी

Updated on: Wed, 27 Nov 2013 02:21 AM (IST)

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को इलाहाबाद में इस बात के संकेत दिए हैं कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जा रही है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। न्यायमूर्ति विनीत सरन के यहां आयोजित एक निजी समारोह में आए मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट के फैसले को लेकर पत्रकारों के सवाल का सीधे जवाब न देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने की है और इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

 मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि सरकार चाहती है कि गन्ना किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत मिले और खस्ताहाल मिलों की हालत सुधरे। सहकारी चीनी मिलों में पेराई की शुरुआत की जा रही है और निजी चीनी मिलों से भी बातचीत जारी है। जल्द ही निजी चीनी मिलें भी पेराई शुरू करा देंगी। चीनी मिलों की हालत सुधारने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने लिए निवेशकों से भी वार्ता चल रही है। पूर्ववर्ती सरकारों की गलत नीतियों के चलते प्रदेश विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया था। सपा शासन में उसे गति देने की भरसक कोशिश की गई और उसमें सफलता भी मिली है।

साभार दैनिकजागरण