Tuesday, March 17, 2020

कोरोना का डरः यूपी में आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा होंगे पास, आदेश जारी



परिषदीय स्कूलों के 1.60 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। 
प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को प्रदेश के सभी विद्यालय 2 अप्रैल तक बंद करने और परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया गया था। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 23 से 28 मार्च तक होने वाली कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्णय किया। 

1 अप्रैल से शैक्षिक सत्र 2020-21 शुरू होना है, ऐसे में विभाग ने परिषदीय विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का भी निर्णय किया है।