सीआरसी गोरखपुर ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर समावेशन के प्रसार के लिए
किया कार्यक्रम
जनपद के 250
से अधिक
स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों ने लिया भाग
समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) की ओर से सर्किट हाउस परिसर स्थित
एनेक्सी हाल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति
सभी लोग संवेदनशील बनें। स्कूलों में ऐसे बच्चों के साथ प्यार से पेश आया जाए और
उन्हें बेचारा न समझा जाए। उन्होंने समावेशी शिक्षा देने पर जोर दिया।
समावेशन के प्रसार के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किए गए इस
कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन व
अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंडलायुक्त ने कहा कि हर दिव्यांग
बच्चे की विशेषता पहचाने जाने की जरूरत है। उनके प्रति संवेदनशील बनें। जिलाधिकारी
ने दिव्यांगजनों को होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। उनके साथ कैसे व्यवहार
करें, इसके बारे
में भी जानकारी दी। इंसेफ्लाइटिस के कारण होने वाली दिव्यांगता का जिक्र भी
जिलाधिकारी ने किया।नेशनल ट्रस्ट की पूर्व चेयरपरसन डॉ.आलोका गुहा ने कार्यक्रम
में मौजूद 250 विद्यालयों
के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो को समावेशी शिक्षा पर जोर देने को कहा। कार्यक्रम
में मौजूद प्रतिभागियों ने सवाल पूछे,
विशेषज्ञों
ने उनका जवाब दिया। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह, प्रभारी
डीआइओएस ओडी सिंह,
जिला
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उपनिदेशक राजकुमार सिंह, जिला
दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह,
डायट के
जयप्रकाश ओझा, रमेश कुमार
पांडेय आदि उपस्थित रहे। संचालन नीरज मधुकर ने किया।