Saturday, June 23, 2018

पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों के पास 30 जून तक मौका, 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन


माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षक 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इसके लिए सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है।

विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए रिटायर शिक्षकों से पढ़ाने को कहा गया था। इसको लेकर शासन ने निर्देश भी जारी किया था। हालांकि, 70 साल से कम उम्र के शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं। इसमें अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि जिलें में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां जून और जुलाई के बाद शिक्षकों की संख्या पहले से भी कम हो जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक रिटायर होंगे। ऐसे में उस समस्या से पहले ही निपटने के लिए शासन ने 12 अप्रैल को निर्देश जारी कर 70 साल से कम उम्र के रिटायर शिक्षकों से दोबारा सेवा लेने की बात कही थी। इसकी सूचना जिलाधिकारी और शासन स्तर पर भी अधिकारियों को दे दी गई है।