बच्चों की सुरक्षा में बरती जाए सावधानी
राजधानी के केंद्रीय विद्यालय में एक छात्रा के साथ हुई घटना के
बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर के डीआईओएस को निर्देश भेजा है
कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
स्कूलों में सुरक्षा के लिए क्या किया गया, इसकी जानकारी निदेशालय को दी
जाएगी। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।
मानव
संसाधन मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग ने परिषदीय से लेकर इंटर कॉलेजों
तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश वर्ष
2014 में जारी किया था। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में सुरक्षा के पूरे
उपाय किए जाएंगे। बाउंड्रीवाल की व्यवस्था स्कूलों में अनिवार्य रूप से की
जाएगी, जिससे बाहरी प्रवेश न कर सकें। शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा,
इसमें वरिष्ठ शिक्षकों को रखा जाएगा। किसी भी तरह की शिकायत का तुरंत
निस्तारण किया जाएगा। अग्निकांड से बचाव, बीमारी से बचाव के भी इंतजाम
स्कूलों में किए जाएंगे। स्कूल के समय छात्र-छात्राओं को बिना इजाजत बाहर
जाने की अनुमति नहीं होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिलों को भेजा निर्देश