नियुक्तिपत्र मिलने पर दी बधाई
वाराणसी । विशिष्ट बीटीसी के तहत प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित 73 अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र दिए गए। दो दिन तक चली काउंसलिंग के बाद बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र पाते ही अभ्यर्थी खुशी से झूम उठे। एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही उन्होंने बीएसए का आभार भी जताया।
जनपद में शिक्षक पद के लिए चयनित कुल 90 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई थी। मंगलवार को शुरू हुई काउंसलिंग में केवल 33 अभ्यर्थियों ने अपने मूल शैक्षिक अभिलेख जमा कर नियुक्तिपत्र हासिल करने के लिए दावा प्रस्तुत किया था। अधिकारियों ने शेष अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा के बाद उन्हें अगले दिन नियुक्ति पत्र जारी करने की बात कहकर वापस कर दिया। बुधवार सुबह से ही बीएसए कार्यालय अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। यहां चस्पा सूची में अपना नाम देखने के बाद अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए। बीएसए आरसीएस यादव ने बताया कि 90 में 73 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए, जिन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए गए। इनमें 38 पुरुष और 35 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों को गुरुवार को बीआरसी पर जाकर सूचना देने के बाद संबंधित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। सारे अभ्यर्थियों के न पहुंचने के कारण 17 सीटें खाली रह गईं हैं।