Monday, January 19, 2015

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक: आज से मिलेंगे नियुक्ति पत्र



 टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने का इंतजार आखिरकार तीन साल बाद समाप्त होने जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर डायटों ने प्रशिक्षु शिक्षकों के पात्रों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी है। इसके आधार पर बीएसए सोमवार से पात्रों को नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

लखीमपुर खीरी के बीएसए ने पहले ही स्थिति साफ कर दी है कि उनके यहां 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। सीतापुर में ऊहापोह की स्थिति है इसलिए वहां भी नियुक्ति पत्र एक दिन देर से बांटे जाने की संभावना जताई गई है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सोमवार से बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक के लिए पात्र अभ्यर्थियों को एक सप्ताह में जॉइन करने का समय दिया गया है। इसलिए कोई अभ्यर्थी पहले दिन नियुक्ति पत्र नहीं ले पाता है तो दूसरे दिन ले सकता है।

उन्होंने कहा है कि पात्र अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे चयनित होने वाले जिलों में अपने प्रमाण पत्र जमा करते हुए वहां एक सप्ताह के अंदर जॉइनिंग दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को अधिकतर जिलों के डायट प्राचार्यों ने पात्र प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची बीएसए को सौंप दी है। बीएसए पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराएंगे।

अधिक पद वाले जिलों में किसी बड़े स्थल पर नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा, जिससे पात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। बीएसए को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

मूल प्रमाण पत्र लाना होगा
प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए सभी जरूरी कागजात साथ लेकर जाना होगा। इसमें मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी 2011 का मूल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निशक्त होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित होने संबंधी पहचान पत्र लेकर जाना होगा।

इसके अलावा एक फोटोयुक्त नोटरी शपथ पत्र जिसमें अभ्यर्थी का नाम पता, टेलीफोन नबंर के साथ यह लिखा होना चाहिए कि उसके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिलने पर उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्वप्रमाणित छायाप्रति एक फाइल में लेकर जाना होगा।

शिक्षकों की 35 सीटें रह गई खाली


वहीं, सूबे के फैजाबाद जिले में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चार चक्रों में हुई काउंसलिंग के बाद रविवार को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में देर शाम को सूची चस्पा कर दी गई। जिले में तीन सौ पदों के सापेक्ष 265 की ही सूची प्रकाशित हुई।

अभ्यर्थियों के अभाव में 35 सीटें रिक्त रह गई, जिसमें विशेष आरक्षण क्रम में 13 सीटें व अनुसूचित जनजाति एवं शिक्षामित्र श्रेणी में 22 सीटें खाली रह गई। इस केटेगरी में अभ्यर्थी ही नहीं मिले।

अभ्यर्थियों की कट आफ मेरिट जन्मतिथि के आधार पर बनाई गई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूची को आनलाइन करने का प्रयास किया गया लेकिन सर्वर डाउन होने से ऐसा नहीं हो सका। उम्मीद है कि सोमवार को ही सूची ऑनलाइन हो पाएगी।

पदोन्नति के बाद ही बंटेंगे नियुक्ति पत्र


जबकि सीतापुर जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों को सोमवार से नियुक्ति पत्र नहीं मिल सकेंगे। शासन के निर्देश पर शिक्षकों की पदोन्नति के बाद ही अब जिले में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। रविवार देर रात तक प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप देने का कार्य चलता रहा।

कोर्ट ने प्रशिक्षु शिक्षकों को सोमवार से नियुक्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिए थे। नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच शनिवार को बेसिक शिक्षा, सचिव ने जिले में पत्र भेजकर नियुक्ति पत्र देने से पहले शिक्षकों के प्रमोशन के आदेश दे दिए। पत्र में सचिव ने कहा कि पहले लंबित पड़ी शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अपनाई जाए। इसके बाद ही प्रशिक्षु शिक्षकों नियुक्ति पत्र बांटे जाएं।

यह कार्य हर हाल में 23 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। साथ ही इसकी सूचना शीघ्र ही शासन स्तर पर उपलब्ध कराई जाए। इससे टीईटी प्रशिक्षुओं के चेहरे से खुशी काफूर हो गई। उधर, शासन स्तर से पदोन्नति का आदेश आते ही विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्य को बीच में रोक दिया गया।

अब अधिकारी पदोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। रविवार को छुट्टी के बावजूद दिन भर सूची तैयार करने का क्रम चला। सूची बनाने में बीईओ, डायट कर्मचारी व बीएसए माथापच्ची करने में जुटे हुए हैं।

यहां निराश अभ्यर्थी करेंगे धरना


सीतापुर जिले में टीईटी संघर्ष मोर्चा ने नियुक्ति पत्र वितरित करने में विलंब होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। टीईटी अभ्यर्थी सोमवार से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। रविवार को एक बैठक डायट परिसर में हुई।

जिसमें निर्णय लिया गया कि जब अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं तो सीतापुर जिले के साथ भेदभाव क्यों? पदोन्नति प्रक्रिया से नियुक्ति पत्र वितरण का कोई संबंध नहीं है, जब तक पत्र नहीं मिल जाते, प्रदर्शन जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने प्रदर्शन में अधिकाधिक लोगों को पहुंचने की अपील की है। इस मौके पर नवीन सिंह, रवींद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, रामसागर, प्रदीप वर्मा, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

500 अभ्यर्थियों ने वापस लिए मूल प्रमाणपत्र
रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद पर टीईटी अभ्यर्थी को भीड़ रहीं। अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्र वापस लेने के लिए लाइनों में लगे रहे। रविवार को करीब 500 अभ्यर्थी ने अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र वापस लिए।

सूची तैयार की जा रहीं है

इस पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाईके मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों की फाइनल सूची तैयार की जा रही है। डायट से सूची मिलते ही नियुक्ति पत्र वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए अभी कोई निश्चित तिथि फाइनल नहीं हुई है।

दिए गए थे ये निर्देश


हालांकि, इस संबंध में पहले ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों को नियुक्ति पत्र का प्रारूप भेजने के साथ ही बीएसए को रविवार शाम तक हर हाल में नियुक्ति पत्र तैयार कर लेने के निर्देश दिए थे।

इसमें केवल चयनित होने वाले अभ्यर्थी का नाम और जिला भरा जाएगा। वहीं, कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची बीएसए को नहीं दी, जिसकी शिकायत एससीईआरटी से की गई थी।

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने संबंधी जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया था। जिन जिलों में सर्वाधिक पद हैं, वहां किसी बड़े स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र बांटने की बात कही गई थी।

गोंडा के टामसन इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह 10 बजे से नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए थे।


समाचार साभार अमरउजाला