शिक्षा मित्र समायोजन का फिर मांगा प्रस्ताव
सरकार ने शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद से दोबारा प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव आने के बाद दूसरे चरण का समायोजन होगा।
दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले ही 88 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन जिलों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार करीब 92 हजार शिक्षा मित्र समायोजन के लिए हैं। सरकार सभी समायोजन एक साथ करना चाहती है। क्योंकि अभी 88 हजार का समायोजन हो गया तो फिर चार हजार बच जाएंगे। इसलिए सरकार ने परिषद को दोबारा प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। पूछा गया है कि जिलों में कितनों ने प्रशिक्षण लिया, कितने शिक्षा मित्रों का परिणाम आ गया है और कितनों का रुका हुआ है।
समाचार साभार अमरउजाला