प्राविधिक शिक्षक गृह जिले में पा सकेंगे तैनाती
लखनऊ (ब्यूरो)। सूबे के प्राविधिक शिक्षक अब अपने गृह जिले में भी तैनाती पा सकेंगे। इसकी घोषणा प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा ने बुधवार को यहां शिक्षक अधिवेशन में की। साथ ही शिक्षकों की मांग पर मंत्री ओझा ने उन्हें एसीपी का लाभ देेने की भी घोषणा की। प्राविधिक शिक्षकों के इस अधिवेशन में प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
ओझा ने कहा कि पहले से चले आ रहे नियमों की वजह से प्राविधिक शिक्षकों को उनके गृह जनपद में तैनाती नहीं मिल पाती है। इस व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद प्राविधिक शिक्षक अपने गृह जिले में भी दाखिला पा सकेंगे। प्राविधिक शिक्षकों को अभी तक एसीपी का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए वे काफी समय से मांग कर रहे थे। इसलिए शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिया जाएगा। इसका आदेश दो दिन के भीतर जारी होगा। उन्होंने पॉलीटेक्निक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने, शिक्षकों के खाली पद भरने और दूसरी पाली की कक्षाएं बंद करने की बात भी दोहराई।
अधिवेशन में बतौर अति विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा संजीव मित्तल, निदेशक ओपी वर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी नरेश चंद्र गौतम ने की। प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और महामंत्री आरपी निरंजन ने सभी अतिथियों को आभार जताया और अपनी 17 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग भी उठाई।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा ने की घोषणा
साभार अमरउजाला