स्कूल
की छत गिरी, मलबे में दबकर बच्चे की मौत
ईसानगर थाना इलाके में परसिया प्राथमिक स्कूल की
जर्जर बिल्डिंग की छत बुधवार शाम भरभराकर गिर गई। इस हादसे में स्कूल की छत के नीचे
खेल रहे एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक दूसरा बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
परसिया गांव में प्राथमिक स्कूल की पुरानी बिल्डिंग
खड़ी है। बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर है। बुधवार की शाम गांव के बच्चे इसी इमारत
में खेल रहे थे। इस बीच अचानक स्कूल की गुंबदनुमा छत भरभराकर गिर गई। इसके मलबे के
नीचे दबकर रिषभ (10) पुत्र संतोष सिंह की मौत हो गई
जबकि उसका साथी सुरजीत (11) पुत्र छोटेलाल गंभीर जख्मी हो
गया। परिजन हादसे के तुरन्त बाद रिषभ और सुरजीत को लेकर खमरिया सीएचसी पहुंचे
लेकिन डॉक्टरों ने रिषभ को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम
मचा है। उधर, ईसानगर के बीईओ रमेश पंकज का कहना है कि स्कूल
की बिल्डिंग कंडम घोषित है। यहां पढ़ाई नहीं हो रही थी। स्कूल में कोई बाउंड्रीवॉल
न होने के कारण अक्सर बच्चे पहुंच जाते थे।
खमरिया-खीरी, हिन्दुस्तान
संवादFirst Published:21-01-15 10:48 PMLast
Updated:21-01-15 10:48 PM