राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान में
216 करोड़ मंजूर
लखनऊ(ब्यूरो)। भारत सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत उत्तर प्रदेश की 216 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। यह योजना वर्ष 2014-15 के लिए है। इसमें भारत सरकार 140.40 करोड़ व प्रदेश सरकार 75.60 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार ने कुल 16 कंपोनेंट प्लान में से चार को स्वीकृत किया है। इनमें बस्ती एवं देवीपाटन में दो नए प्रोफेशनल कॉलेजों के लिए 26 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। हाल ही में दिल्ली में हुई प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में यूपी की योजनाओं पर मुहर लगी है। लखनऊ विवि को संकायों के सुधार के लिए चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 120 करोड़ रुपये व प्रदेश के 66 डिग्री कॉलेजों के लिए 66 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।