पोषाहार नहीं बांटने पर सीडीपीओ निलंबित
वाराणसी। आराजी लाइन ब्लाक के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को अप्रैल 2013 में पोषाहार वितरित न करने पर आराजी लाइन ब्लाक की सीडीपीओ मंजू वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी सीडीपीओ को चंदौली जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उधर, विभागीय निदेशालय में तैनात अपर परियोजना प्रबंधक को सीडीपीओ पर लगे आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक आनंद कुमार सिंह द्वारा की गई निलंबन की कार्रवाई से संबंधित पत्र डीपीओ को मिल गया है। इसमें सीडीपीओ पर पोषाहार वितरित न करने, लाभार्थियों को पोषाहार से वंचित रखने और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है। डीएम प्रांजल यादव व सीडीओ जगदीश प्रसाद से शिकायत की गई थी कि आराजी लाइन ब्लाक के कई केंद्रों पर पोषाहार वितरित नहीं किया गया है। डीएम ने डीपीओ को जांच कर रिपोर्ट देेने की हिदायत दी थी। डीपीओ प्रेमलता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जनवरी 2014 में की गई जांच में शिकायत सही मिली थी। इसमें ब्लाक के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरित न करने का प्रकरण सामने आया था। प्रत्येक केंद्र पर सात माह से तीन वर्ष तक के औसतन 80-90 बच्चों के अलावा 18 वर्ष से कम आयुवर्ग की तीन-तीन बालिकाओं को पोषाहार देने की व्यवस्था है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोषाहार वितरित न करने पर आरोपी सीडीपीओ से जनवरी 2014 में ही स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण मिलने के बाद विभागीय निदेशक को आरोपी सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की गई थी।
• अमर उजाला ब्यूरो