Monday, December 2, 2013

टीईटी पास अभ्यार्थियों के साथ अन्याय : भाजपा

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने आरोप लगाया है कि टीईटी उत्तीर्ण हजारों अभ्यार्थियों के साथ सपा सरकार घोर अन्याय कर रही है। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद चयन प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों के लिए 31 मार्च 2014 तक का समय बहुत महत्वपूर्ण है। नियम के अनुसार इसके बाद बीएड डिग्री धारक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षा में नियुक्ति के हकदार नहीं होंग।

सपा को दिलाएंगे याद

लखनऊ। शिक्षा मित्र प्रशिक्षण के बाद शिक्षक बनाए जाने की मांग को लेकर सपा विधायकों व मंत्रियों को चुनाव पूर्व जारी घोषणा पत्र की याद दिलाएंगे। यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। यह निर्णय रविवार को उ.प्र. प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक में किया गया।

संघ अध्यक्ष गाजी इमाम ने कहा है कि सपा ने वादा किया था कि प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा।