शिक्षकों ने मुलायम के सामने रखी अपनी मांग
लखनऊ
। प्रदेश के अनुसूचित जाति बाहुल्य मान्यता वाले 1500 प्राथमिक स्कूलों को आवर्तक अनुदान पर लेने की
मांग को लेकर शिक्षक रविवार को सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव से मिले।
शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2006 में जब वह मुख्यमंत्री थे तब इन स्कूलों को आवर्तक अनुदान पर लेने
का वादा किया था।
सपा
प्रमुख ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। वहीं, विनियमितीकरण की मांग को लेकर अनुमोदित
शिक्षक भी सपा प्रमुख से मिले। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री भी शिक्षकों
के दर्द को समझेंगे।