Saturday, November 23, 2013

मार्च तक 12 हजार पंचायतें हो जाएंगी साक्षर
First Published:23-11-13 12:49 AM
Last Updated:23-11-13 12:49 AM
राज्य मुख्यालय, प्रमुख संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार ने कहा है कि 31 मार्च, 2014 तक यूपी की 12 हजार ग्राम पंचायते सौ फीसदी साक्षर हो जाएंगी। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से सहयोग की अपील की है। श्री कुमार ने शुक्रवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत महिला साक्षर हम साक्षर भारत साक्षरपर आयोजित एक बैठक में कहा कि पहले चरण में 26 जिलों में साक्षर भारत अभियान चल रहा है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रत्येक ब्लाक की हर महिला को साक्षर बनाएं।
उन्होंने जिला लोक शिक्षा समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय साक्षरता मशिन प्राधिकरण के महानिदेशक जगमोहन राजू ने कहा है कि प्रदेश में साक्षरता की मौजूदा स्थिति को बदला जाना आवश्यक है।

 साभार हिंदुस्तान