यूपीटीईटी चयन प्रक्रिया शुरू करने की सीएम
से अपील
Updated on: Fri,
22 Nov 2013 02:12 AM (IST)
लखनऊ। सूबे में सहायक प्राथमिक शिक्षकों की
भर्ती को लेकर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद यूपीटीईटी उत्तीर्ण 2011
संघर्ष मोर्चा ने अब मुख्यमंत्री से चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित का
कहना है कि कोर्ट के फैसले के बाद अब शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर ही
होगी। इसलिए मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। मोर्चा
के महामंत्री राकेश यादव ने कैसरबाग बारादरी में आयोजित बैठक में कहा कि सत्य और
न्याय की जीत हुई है। हाई कोर्ट ने 31 मार्च 2014
तक सभी रिक्त पद भरने के निर्देश दिए हैं जिसका पालन सुनिश्चित कराना
अब सरकार का काम है। 30 नवंबर 2011 को सहायक
प्राथमिक अध्यापकों की टीईटी हुई थी। सपा सरकार ने सात अगस्त 2102 को
नया शासनादेश जारी करते हुए भर्ती शैक्षिक गुणांक के आधार पर करने का निर्देश दिया।
सात दिसंबर को सरकार ने शैक्षिक गुणांक के आधार पर चयन करने का विज्ञापन निकाला।
इसी विज्ञापन के आधार पर हाई कोर्ट में अपील के बाद चार फरवरी 2013 को
स्टे हो गया था।